logo

हरियाणा के गांव सिसाय में कोरोना का कहर

सिसाय प्रदेश का सबसे बड़ा गांव है और इसको नगरपालिका का दर्जा भी मिल चुका है। यहां पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है।

लेकिन सुविधाओं की और स्टाफ की बहुत कमी है। सीएचसी सिसाय में गांव की तरफ से काफी बार कोविड सेंटर बनाने की मांग की जा चुकी है, लेकिन प्रशासन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है।


गांव सिसाय में एक से 9 मई तक करीब 28 मौतें हो चुकी हैं। हैरानी की बात तो यह है कि मरने वालों में 81 साल के बुजुर्ग से लेकर 28 साल के युवा भी शामिल हैं। इनमें से करीब 8 लोगों की मौत कोरोना से बताई जा रही है। गांव में एक दिन में आठ लोगों की चिताएं जल चुकी हैं।

गांव में यह भी बताया जा रहा है कि अभी भी 35 प्रतिशत से ज्यादा लोग ऐसे हैं, जो बुखार से पीड़ित हैं। इनमें से अधिकतर लोग निजी अस्पतालों में या फिर घर पर ही इलाज करवा रहे है।

67
14756 views
  
8 shares